Jaunpur news प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़े गए पति पर पत्नी का हंगामा, सड़क पर जमकर हुआ ड्रामा
प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़े गए पति पर पत्नी का हंगामा, सड़क पर जमकर हुआ ड्रामा
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड सुतहटी तिराहे पर मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका संग घूमते देख लिया।
गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सखैला गांव निवासी सरोज अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर लेकर शहर घूम रहा था। इसी दौरान संयोगवश उसकी पत्नी भी शहर आई हुई थी। पति को देखते ही पत्नी भड़क गई और चलती बाइक से उसे खींचकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद सड़क पर ही पति और उसकी प्रेमिका को जमकर हंगामा कर कई थप्पड़ जड़ दिए।
घटना देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर भंडारी पुलिस पहुंची और सभी को कोतवाली ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
