January 25, 2026

Jaunpur news महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन व निदेशक पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

Share


महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन व निदेशक पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। कोर्ट के आदेश पर लाइनबाजार थाने में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मुंबई के अध्यक्ष व निदेशक समेत स्टार मोटर्स जौनपुर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और हेराफेरी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी एडवोकेट गणेश यादव का है। उन्होंने 3 अक्टूबर 2024 को स्टार मोटर्स, पॉलिटेक्निक चौराहा जौनपुर से थार रॉक्स वाहन 21 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कर बुक कराया था। मार्च 2024 में डिलीवरी का आश्वासन दिया गया, लेकिन अचानक बुकिंग कैंसिल कर दी गई और 18,900 रुपये वापस करते हुए 2,100 रुपये काट लिए गए।

गणेश यादव ने कई बार एजेंसी से कारण पूछा लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला और न ही काटे गए पैसे लौटाए गए। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

23 सितंबर 2025 को लाइनबाजार थाने में स्टार मोटर्स जौनपुर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मुंबई के निदेशक, अध्यक्ष व एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पीड़ित का आरोप है कि एजेंसी अधिक पैसे देने वालों को प्राथमिकता देकर पहले की बुकिंग कैंसिल कर देती है। कई लोग इसका शिकार बने हैं। उनका कहना है कि “यह सिर्फ रकम की बात नहीं बल्कि उपभोक्ताओं के साथ की जा रही धोखाधड़ी और शोषण को उजागर करने का प्रयास है।”


क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को थोड़ा और छोटा करके अखबार की ब्रेकिंग न्यूज स्टाइल में भी बना दूँ?

About Author