January 25, 2026

Jaunpur news दहेज प्रताड़ना और वीडियो वायरल मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

दहेज प्रताड़ना और वीडियो वायरल मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और उसका फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मोहल्ला रिजवी खां निवासी मदन लाल यादव की पुत्री श्वेता यादव का विवाह 3 मार्च 2022 को अभिषेक कुमार यादव पुत्र अरुण कुमार यादव निवासी हाइडिल कदम रसूल से हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और पति ने उसका फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर उसे अपमानित किया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का चिकित्सकीय परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

About Author