January 25, 2026

Jaunpur news न्यायालय के निर्देश पर पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Share

न्यायालय के निर्देश पर पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जौनपुर। न्यायालय के आदेश पर सराय ख्वाजा पुलिस ने शिकारपुर पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

घटना के मुताबिक, रामपुर दमन सिंह गांव निवासी सचिन निषाद ने वाद में बताया कि 8 अप्रैल 2025 को उनके भाइयों की पिटाई की गई और उनकी गाड़ी को तोड़ा गया। जब उन्होंने चौकी जाकर मामले की जानकारी लेनी चाही, तो उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र मिश्रा ने उन्हें दौड़ाया और राखी डंडे से बुरी तरह पीटा। इसके बाद उन पर शांति भंग का चालान भी किया गया।

न्यायालय ने इस तर्क को गंभीरता से देखते हुए पुलिस को विवेचना करने का आदेश दिया। मामले की जांच स्थानीय उपनिरीक्षक निकले कुमार तिवारी कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर आम नागरिकों के साथ पुलिस अत्याचार की बढ़ती मुद्‌दा को गरमाया है।


About Author