January 25, 2026

Jaunpur news वीबीएसपीयू अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत, खिलाड़ियों में दिखा जोश

Share

वीबीएसपीयू अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत, खिलाड़ियों में दिखा जोश

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में उत्साह और उमंग के बीच हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

पहले मुकाबले में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ने राजा श्रीकृष्ण पीजी कॉलेज को 34-25 से हराया। दूसरे मैच में राम मनोहर लोहिया गाजीपुर ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को 40-13 से मात दी। तीसरे मुकाबले में टीडी कॉलेज जौनपुर ने पीजी कॉलेज गाजीपुर को 26-13 से पराजित किया, जबकि चौथे मैच में मडियाहू पीजी कॉलेज ने गुलाबी देवी को 35-08 से शिकस्त दी।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि खेल अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित करते हैं। वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को परंपरा और संस्कृति से जुड़ा बताते हुए खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author