January 25, 2026

Jaunpur news मिशन शक्ति फेज-5 : कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा काजल बनीं एक दिन की बीएसए

Share

मिशन शक्ति फेज-5 : कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा काजल बनीं एक दिन की बीएसए

जौनपुर, 24 सितम्बर। महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, धर्मापुर की कक्षा-8 की छात्रा काजल बेनवंशी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बीएसए की कुर्सी पर बैठकर काजल ने साफ-सफाई, पौष्टिक भोजन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्राओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया। साथ ही जिला समन्वयक (निर्माण) को निर्देश दिया कि प्रधानों के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, अन्य समन्वयक, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

About Author