January 25, 2026

Jaunpur newsvशिक्षा और समाज सेवा में योगदान देने वाले युवाओं का हुआ सम्मान

Share

जौनपुर में शिक्षा और समाज सेवा में योगदान देने वाले युवाओं का हुआ सम्मान

जौनपुर। शहर के मुफ्ती मोहल्ला स्थित हुमा मस्जिद के पास एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क एजेंसी के बैनर तले पैगंबर हजरत मोहम्मद की सीरत पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज जावेद अंसारी ने कुरआन की तिलावत से की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुफ्ती अब्दुर रहमान कासमी मौजूद रहे।

मुफ्ती कासमी ने अपने संबोधन में इस्लाम में बेटियों के सम्मान और उनकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेटियों की परवरिश करने वालों का अल्लाह के यहाँ ऊँचा दर्जा होता है।

इस अवसर पर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले डॉ. इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी उर्फ बाबू भाई, अधिवक्ता सुशील गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभासद शाहनवाज अहमद, अबूजर शेख, फैसल मंसूरी, सरफराज अहमद, शब्बीर हैदर अम्मार सहित कई समाजसेवियों और युवाओं को भी सम्मान प्रदान किया गया।

About Author