January 25, 2026

Jaunpur news रामलीला में रावण तप से लेकर लंका विजय तक के प्रसंगों का भव्य मंचन

Share

रामलीला में रावण तप से लेकर लंका विजय तक के प्रसंगों का भव्य मंचन

जफराबाद। स्थानीय कस्बे में श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के दौरान मंगलवार को अयोध्या से आए कलाकारों ने रावण से जुड़ी लीलाओं का आकर्षक मंचन किया। शुरुआत में पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भगवान श्रीराम का पूजन-अर्चन किया और कहा कि कलियुग में श्रीराम का नाम ही जीवन का सहारा है, उन्होंने समाज को एकजुट होकर रहने का मार्ग दिखाया।

कलाकारों ने रावण का तप, रावण विवाह, लंका विजय और रावण अत्याचार के प्रसंगों का जीवंत मंचन किया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, समिति अध्यक्ष जबिन्दर साहू, व्यवस्थापक एवं पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और दर्शक मौजूद रहे।

About Author