January 26, 2026

Jaunpur news कबूलपुर की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियां शुरू, भूमि पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

Share

कबूलपुर की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियां शुरू, भूमि पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

जफराबाद। क्षेत्र की ऐतिहासिक श्री दयानारायण लीला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली भगवान श्रीराम की लीला का शुभारंभ बुधवार को भूमि पूजन के साथ किया गया। मंचन स्थल पर पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। आचार्य पंडित धीरज पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया।

इस अवसर पर डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम ने मर्यादा का पालन करते हुए समाज को आदर्श जीवन का संदेश दिया, इसी कारण वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अखिलेश सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, भूपेश श्रीवास्तव, मिताई जायसवाल, संजय यादव, राम आसरे मिश्रा, सुजीत चौहान, अरविंद जायसवाल, अतुल सिंह, रमेश चंद्र जायसवाल, सूरज मिश्रा, शशिकांत पाठक, सत्यप्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, पप्पू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

About Author