Jaunpur news ससुर और पोते की पिटाई, चार नामजद के खिलाफ मुकदमा
ससुर और पोते की पिटाई, चार नामजद के खिलाफ मुकदमा
जफराबाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के परियावां गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर ससुर और उसके पोते की पिटाई कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
परियावां गांव निवासी विरजू यादव ने आरोप लगाया कि उनकी बहू शारदा देवी ने पुराने विवाद को लेकर अपने मायके से लोगों को बुलाया और गाली-गलौज कराने के बाद मारपीट भी कराई। इस दौरान उनके पोते श्याम कुमार को भी पीटा गया। मामले में पुलिस ने शारदा देवी सहित बच्चन, दुर्गा देवी और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
