Jaunpur news वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई के निधन पर राज्यमंत्री ने जताया शोक
वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई के निधन पर राज्यमंत्री ने जताया शोक
विधायक रमेश सिंह ने दुख के घड़ी में परिवार के साथ रहने का दिया भरोसा
सैकड़ो लोगों ने पैतृक आवास पर पहुंच कर जताई सवेंदना
खेतासराय, जौनपुर।
भाजपा नेता जिला कार्य समिति के सदस्य, नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य
जगदंबा प्रसाद पांडेय के छोटे भाई राजकुमार पांडेय के निधन पर नगर में शोक की लहर बनी हुई है।
48 वर्षीय राजकुमार पांडेय लंबे समय से गुजरात महानगर के दमन में रहते थे। निधन की खबर से परिवार के लोग गुजरात गए। एंबुलेंस के माध्यम से शव को खेतासराय स्थित पैतृक आवास पर ले आए। जौनपुर के रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सबसे छोटे भाई देवी प्रसाद पांडेय ने शव को मुखाग्नि दी।
बताते चलें कि पांच भाइयों में सबसे बड़े भाजपा के पूर्व सभासद और जन्म से भाजपा के लिए समर्पित रहने वाले जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय की समाज में निरंतर भागीदारी बनी हुई है। उनके निधन की खबर लगते ही सैकड़ो की संख्या में लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंच शव यात्रा को कंधा देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की।
उधर भाजपा नेता के परिवार में निधन की खबर लगते ही प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री
गिरीश चंद्र यादव, शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने नगर पंचायत खेतासराय के बभनौटी स्थित आवास पर पहुंच कर जगदंबा प्रसाद पांडेय के पिता मारकंडेय पांडेय से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
इस मौके पर राज्य मंत्री के पीआरओ कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, मीडिया प्रतिनिधि पूर्व सभासद मनीष श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अजय सिंह, शाहगंज ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता अजय सिंह, अध्यक्ष वसीम अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, राममूर्ति यादव, मोहम्मद यूसुफ खान, संजय विश्वकर्मा, धर्म रक्षक मनीष गुप्ता, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, धर्मचंद गुप्ता, परविंदर गुप्ता, गजेंद्र पांडेय, बृजनाथ जायसवाल, सुरेंद्र पांडेय, रविंद्र पांडेय, ओम प्रकाश यादव बड़े, रमेश सेठ, अजय सिंह ईट व्यापारी समेत नगर के सभी पूर्व और मौजूदा सभासद समेत सम्मानित नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

