Jaunpur news कुमार मेडिकल स्टोर की ओर से कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ को मिले 20 जोड़ी डेस्क बेंच
कुमार मेडिकल स्टोर की ओर से कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ को मिले 20 जोड़ी डेस्क बेंच
विकास खंड मछलीशहर के बंधवा बाजार में स्थित कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ को मछलीशहर कस्बे में स्थित कुमार मेडिकल स्टोर की ओर से कुल 20 जोड़ी डेस्क बेंच बच्चों को बैठने के लिए उपहार स्वरूप प्रदान किये गये। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा देवी तथा विद्यालय के स्टाफ पारस नाथ यादव,पूजा उमर, प्रताप चंद्र,सभाजीत, आनन्द कुमार मौर्य, बलजीत कुमार, संध्या सिंह और विजय लक्ष्मी ने इस नेक कार्य के लिए कुमार मेडिकल स्टोर का आभार व्यक्त किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा देवी ने बताया कि विभाग की ओर से पहले से ही छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए डेस्क बेंच विभाग की ओर से मिला था।अब प्राथमिक की कक्षाओं के बच्चों को बैठने के लिए भी डेस्क बेंच हो गया। गौरतलब है कि कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ में वर्तमान में 225 बच्चे नामांकित हैं।
