January 25, 2026

Jaunpur news संजय कुमार सिंह बने जिला प्रभारी, तामीर हसन शीबू फिर से जिलाध्यक्ष

Share


राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जौनपुर इकाई की नई कमेटी घोषित, संजय कुमार सिंह बने जिला प्रभारी, तामीर हसन शीबू फिर से जिलाध्यक्ष

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर इकाई की नई कमेटी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा की सहमति से किया गया। गठन से पहले जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने पूर्व कमेटी को भंग कर दिया था।

नई कमेटी में संजय कुमार सिंह को जिला प्रभारी और तामीर हसन शीबू को पुनः जिला अध्यक्ष चुना गया। वहीं इजहार हुसैन और इम्तियाज अहमद सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए।

जिला महासचिव पद पर मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन और राहुल गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई, जबकि जिला सचिव के रूप में रवि केसरी, सुजीत कुमार वर्मा और मोहम्मद हारुन को मनोनीत किया गया। इसके अलावा अमित तिवारी को जिला विधिक सलाहकार तथा मोहम्मद अल्ताफ को आईटी सेल प्रभारी बनाया गया है।

नई कमेटी के गठन से जिले के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई कमेटी से संगठन को मजबूती मिलेगी और पत्रकार हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी।


About Author