January 25, 2026

Jaunpur news जफराबाद में नहीं हो रही सफाई, नालियों से उठ रही दुर्गंध से परेशान श्रद्धालु और राहगीर

Share


जफराबाद में नहीं हो रही सफाई, नालियों से उठ रही दुर्गंध से परेशान श्रद्धालु और राहगीर

जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के काजी अमहद नूर द्वितीय मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों और पटरियों पर बह रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है।

मोहल्ले में नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है, लेकिन पंडाल तक जाने वाले रास्ते पर झाड़-झंखाड़ और गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई, फॉगिंग और दवा छिड़काव जैसी आवश्यक व्यवस्था नहीं की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्रि के मद्देनज़र शासन-प्रशासन द्वारा साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं।

वासियों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भी दी है। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग हर वार्ड में सफाई और बुनियादी सुविधाओं की गंभीर समस्याएं हैं, जिनके समाधान के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं।


About Author