January 25, 2026

Jaunpur news सम्राट ऑटो व्हील्स ने पेश किए नए ई-वाहन, आसान फाइनेंस और बम्पर छूट की पेशकश

Share


सम्राट ऑटो व्हील्स ने पेश किए नए ई-वाहन, आसान फाइनेंस और बम्पर छूट की पेशकश

जौनपुर। पर्यावरण हितैषी और किफायती परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्राट ऑटो व्हील्स ने नेवादा चौराहा, कजगांव रोड स्थित शोरूम पर नए ई-वाहनों की लॉन्चिंग की। इस दौरान ई-सुपर सीरीज और ई-वाहक मॉडल्स को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया।

इन ई-वाहनों में 1200 वाट/48 वोल्ट मोटर और लेड एसिड 135/150 एएच बैटरी दी गई है, जो लंबी दूरी और बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा देती है। मजबूत बॉडी, मिश्र धातु रिम और उच्च गुणवत्ता वाले नियंत्रक इन्हें टिकाऊ बनाते हैं। वहीं 3.75X12 टायर कठिन रास्तों पर भी आरामदायक सफर सुनिश्चित करते हैं।

ग्राहकों के लिए आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सीमित समय के लिए बम्पर छूट ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे लोग बेहद किफायती दरों पर ई-वाहन खरीद सकते हैं।

लॉन्चिंग के मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह बड़े, अशोक सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व प्रधान) और बाल दत्त सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

विशेष विक्रेता प्रो. केशव कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है और कंपनी का लक्ष्य जौनपुर सहित पूरे क्षेत्र में स्वच्छ, किफायती और टिकाऊ परिवहन साधन उपलब्ध कराना है।

ग्राहक जानकारी और बुकिंग के लिए 9415898023, 9670834078, 8090841900 पर संपर्क कर सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही मान्य है।


About Author