Jaunpur news रामपुर में विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बचाई एसडीओ-जेई की जान

रामपुर में विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बचाई एसडीओ-जेई की जान
रामपुर (जौनपुर)। रामपुर थाना क्षेत्र के धनुहां गांव स्थित सकरा रोड पर मंगलवार की दोपहर विद्युत विभाग की टीम पर उपभोक्ताओं ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एसडीओ मुरलीधर मौर्य और जेई सत्येंद्र प्रसाद राम बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को सुरक्षित निकाला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को एसडीओ को शिकायत मिली थी कि एक दुकान पर 1 किलोवाट कनेक्शन के स्थान पर 5 किलोवाट से अधिक लोड चलाया जा रहा है और वहां का डिजिटल मीटर उखाड़कर गायब कर दिया गया है। चेतावनी के बाद मंगलवार को जब टेक्नीशियन मीटर लगाने पहुंचा तो दुकानदार नंदलाल तिवारी, उसके पुत्र और एक पड़ोसी युवक ने मीटर लगाने का विरोध करते हुए गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ने पर एसडीओ और जेई मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दुकानदार ने मोबाइल छीन लिया और दोनों अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। विद्युत विभाग की सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया।
विद्युत विभाग ने दुकान की बिजली काट दी है। वहीं, अधिकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले के आरोप में थाने में तहरीर देने की बात कही है।