September 23, 2025

Jaunpur news इमामपुर में भव्य नवरात्रि पूजा का शुभारंभ, समाजसेवी सुजीत वर्मा ने खोला माता रानी का नेत्र पट्ट

Share


इमामपुर में भव्य नवरात्रि पूजा का शुभारंभ, समाजसेवी सुजीत वर्मा ने खोला माता रानी का नेत्र पट्ट

शाहगंज। खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव में सोमवार की शाम नवरात्रि के पावन अवसर पर जय बजरंग दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा-अर्चना और आरती के साथ पूजनोत्सव की शुरुआत हुई। माता रानी का नेत्र पट्ट खुलते ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठित समाजसेवी सुजीत वर्मा ने की। उन्होंने विधिपूर्वक प्रतिमा की नेत्र पट्ट (आंख खोलने की विधि) संपन्न करवाई, जिसे देवी स्थापना की महत्वपूर्ण परंपरा माना जाता है। इसके बाद मंत्रोच्चार और आरती के साथ मां दुर्गा की पूजा हुई।

पूरे पंडाल में भक्ति और उत्साह का माहौल छाया रहा। सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं और युवा श्रद्धा भाव से शामिल हुए। समिति द्वारा सुंदर सजावट और सुरक्षा-व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई। आने वाले नौ दिनों तक भजन संध्या, हवन और कन्या पूजन जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस मौके पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, खुटहन थानाध्यक्ष चंदन राय, उद्योगपति व एडवोकेट पद्माकर उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर मां का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी शिवम अग्रहरी, रिंकू अग्रहरि, रितेश अग्रहरि समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


About Author