Jaunpur news नगर के वार्ड नंबर 01 खानपुर अकबर में नारकीय हालात

जौनपुर नगर के वार्ड नंबर 01 खानपुर अकबर में नारकीय हालात
जलभराव और करंट की समस्या से दहशत में जी रहे लोग
जौनपुर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 खानपुर अकबर, जो कुतुबपुर/शाहगंज रोड के पास स्थित है, वहां के लोगों का जीवन नारकीय बन चुका है। विकास कार्यों के नाम पर शून्य स्थिति ने निवासियों को रोजाना जान जोखिम में डालकर गुजर-बसर करने पर मजबूर कर दिया है।
लगभग नौ माह से रास्तों पर जलभराव बना हुआ है। कई बार विद्युत पोल में करंट उतर जाने से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। यहां लगभग 25 घरों के परिवार रहते हैं और हर सदस्य रोजाना कठिनाइयों का सामना करता है। बच्चों के लिए स्कूल आना-जाना भी बेहद मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन आपसी सहयोग से बड़ी जानहानि टल पाई है। कई बार संबंधित विभाग और नगर पालिका से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
👉
