September 23, 2025

Jaunpur news परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले – अब घर बैठे मिलेंगी 49 ऑनलाइन सेवाएं

Share

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले – अब घर बैठे मिलेंगी 49 ऑनलाइन सेवाएं

प्रत्येक जिले में खुलेंगे 2-3 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर, स्क्रैप पॉलिसी से हुआ 300 करोड़ का फायदा

जौनपुर। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को एक मोटर ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से प्रदेश में करीब डेढ़ लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोले गए हैं, जिनसे अब परिवहन विभाग की सेवाओं को भी जोड़ा गया है।

मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग की 49 सेवाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई हैं। इसके चलते आम जनता को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक जिले में 2-3 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खोले जा रहे हैं।

स्क्रैप पॉलिसी पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि इस योजना से विभाग को 300 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जिसके लिए भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को सम्मानित भी किया है।

उन्होंने जानकारी दी कि यूपी परिवहन के पास इस समय 14 हजार बसें हैं, जिनकी औसत आयु सवा पांच साल है। विभाग अब इलेक्ट्रिक और डबल डेकर बसें चलाने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे 12,220 गांवों को जोड़ा जाएगा।

भ्रष्टाचार के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अधिकतर काम ऑनलाइन होने से कार्यालय आने की जरूरत नहीं रही, ऐसे में भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो सालों में लर्निंग लाइसेंस पूरी तरह ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं।

About Author