January 24, 2026

Jaunpur news समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र यादव की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारा

Share


समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र यादव की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारा

हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। भंडारी रेलवे स्टेशन प्रांगण में समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रजापति समाज जौनपुर के जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने बड़े ही श्रद्धा भाव से किया। शुभारंभ उनके सुपुत्र, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव ने फीता काटकर किया।

सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करने वालों की भीड़ लगी रही। हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर स्व. यादव को नमन किया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण धार्मिक और सामाजिक आस्था से सराबोर रहा।

वक्ताओं ने स्व. यादव के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सदैव समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों की मदद में आगे रहते थे। उनका मिलनसार स्वभाव और निःस्वार्थ सेवा भाव उन्हें सभी वर्गों में लोकप्रिय बनाता था। लोगों ने कहा कि उनके आदर्शों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी।

इस अवसर पर डॉ. आलोक यादव, राहुल प्रजापति, टोनी यादव, रतन यादव सहित बड़ी संख्या में परिजन, स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


About Author