Jaunpur news शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, युवती हुई गर्भवती तो युवक ने तोड़ा रिश्ता

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, युवती हुई गर्भवती तो युवक ने तोड़ा रिश्ता
जफराबाद। क्षेत्र की एक युवती ने जलालपुर इलाके के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया है।
युवती का कहना है कि युवक रिश्तेदारी में अक्सर उसके गांव आता-जाता था, इसी दौरान प्रेम संबंध बना। शादी का भरोसा दिलाकर उसने लगातार संबंध बनाए। युवती के मुताबिक, जब वह छह माह की गर्भवती हो गई और शादी का दबाव बनाया तो युवक ने मोबाइल उठाना बंद कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर युवती युवक के गांव पहुंच गई, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। सूचना पर जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाध्यक्ष जलालपुर गजानंद चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया था और युवती को उसके घर भेज दिया गया। वहीं जफराबाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि युवती आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।