September 24, 2025

Jaunpur news सूटकेस से निकला सड़ा कुत्ता, लाश समझकर घंटों परेशान रही पुलिस

Share

सूटकेस से निकला सड़ा कुत्ता, लाश समझकर घंटों परेशान रही पुलिस

जफराबाद। जमैथा-अखड़ो मार्ग स्थित नाले में सोमवार की शाम एक बंद सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई। सूटकेस से दुर्गंध आने और उस पर कौओं के मंडराने से ग्रामीणों को आशंका हुई कि इसमें किसी व्यक्ति की लाश है।

ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष रमेश कुमार व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। सूटकेस को खुलवाने पर उसमें से सड़ा हुआ कुत्ता निकला।

कुत्ता निकलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


About Author