Jaunpur news खजुरहट संपर्क मार्ग पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई

खजुरहट संपर्क मार्ग पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई
चार लोग हिरासत में, पीडब्ल्यूडी ने जारी किया नोटिस
मछलीशहर (जौनपुर)। खजुरहट संपर्क मार्ग पर पटरी काटकर शौचालय का गड्ढा बनाने और नींव खुदवाने के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर काम रुकवा दिया।
ग्रामीणों का आरोप था कि दबंग प्रवृत्ति के लोग गांव के मुख्य मार्ग को काटकर निर्माण कर रहे थे, जिससे खजुरहट, जुड़ऊपुर, बरबसपुर, तिवारी का पूरा समेत आधा दर्जन गांवों के लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी।
मामले की जानकारी मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ और पीडब्ल्यूडी की अधिशासी अभियंता आकांक्षा गुप्ता ने जांच कराई। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने आरोपी तिलक राज वर्मा को नोटिस जारी कर तत्काल निर्माण रोकने और गड्ढा भरने का निर्देश दिया।
लेकिन चेतावनी के बावजूद कार्य नहीं रुका, जिस पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने आरोपी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि अवैध खुदाई नहीं रुकी तो राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार राय ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और काम बंद करा दिया गया है। अधिशासी अभियंता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
