January 24, 2026

Jaunpur news जमीन विवाद पर भड़कीं विधायक पल्लवी पटेल, बोलीं– 48 घंटे में न्याय न मिला तो देखना क्या करूंगी

Share

जमीन विवाद पर भड़कीं विधायक पल्लवी पटेल, बोलीं– 48 घंटे में न्याय न मिला तो देखना क्या करूंगी

जौनपुर। जमीन विवाद के जमकर पत्थर बाजी और मारपीट हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था उसी मामले को लेकर अपना दल कमेंरावादी पार्टी व सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल रविवार दोपहर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीश पट्टी पहुंचीं। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना। इसके बाद उन्होंने लाइन बाजार के एसओ और तहसीलदार को तलब कर जमकर फटकार लगाई।

विधायक ने सवाल किया कि जब तहरीर में जमीन कब्जे का जिक्र है तो सिर्फ शांति भंग की धाराएं ही क्यों लगाई गईं? उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूछा कि आखिर कोई 200 लोगों की भीड़ के साथ दीवार कैसे खड़ी कर सकता है और पथराव कर सकता है?

इसी दौरान विधायक ने एसपी जौनपुर को फोन किया। एसपी के व्यस्त होने की बात कहे जाने पर उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी कि “5 मिनट में कॉल करें, नहीं तो मैं आवास पहुंच जाऊंगी।” बाद में एसपी ने फोन कर विधायक से बातचीत की, इस दौरान वे बैकफुट पर नजर आए।

मीडिया से बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा, “भाजपा सरकार में लूट-खसोट मची हुई है। सब कुछ सिर्फ कागजों पर है, जमीन पर हकीकत इसके उलट है। प्रशासन और पुलिस बेलगाम हो चुकी है। भू-माफिया कुकुरमुत्ता की तरह फैल गए हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि 48 घंटे में न्याय नहीं मिला तो फिर सबको देखना होगा कि मैं क्या करती हूं।”

About Author