January 24, 2026

Jaunpur news नवरात्रि पर मिशन शक्ति फेज-5 की शुरुआत, महिला पुलिस ने निकाली बाइक रैली

Share


नवरात्रि पर मिशन शक्ति फेज-5 की शुरुआत, महिला पुलिस ने निकाली बाइक रैली

जौनपुर।
प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5.0 का शुभारंभ किया। इसी क्रम में रविवार को जौनपुर में महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूकता बाइक रैली निकाली।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, अंबेडकर तिराहा होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सदैव प्रयास रहा है कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिले तथा वे स्वावलंबन के मार्ग पर आगे बढ़कर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दें। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत जिले में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अधिकारों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही समाज का सम्मान है, और महिला स्वावलंबन से ही वास्तविक सशक्तिकरण संभव है।

इस मौके पर एएसपी नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


About Author