January 24, 2026

Jaunpur news ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार, स्वदेशी अपनाने का आह्वान

Share

ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार, स्वदेशी अपनाने का आह्वान

जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया जनजागरण कार्यक्रम का ऐलान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि स्वदेशी सामान अपनाना ही देशहित में सही कदम है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं और युवाओं से खरीदारी के दौरान स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने की अपील की।

नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने ऑनलाइन कंपनियों अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट से दूरी बनाने की बात कही और कहा कि विदेशी सामान के प्रयोग से देश कमजोर होता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने भी व्यापारियों से इस आंदोलन में सहयोग की अपील की। वहीं युवा कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने कहा कि पूरे भारत में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जनजागरण चलाया जाएगा।

व्यापार मंडल ने दुकानों पर “स्वदेशी अपनाओ” के स्टिकर लगाकर अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू, मुन्नालाल अग्रहरि, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, युवा महामंत्री शिशिर गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


About Author