January 25, 2026

Jaunpur news नवरात्रि की धूम: बाजारों में रौनक, सैलूनों पर लगी लंबी कतारें

Share


नवरात्रि की धूम: बाजारों में रौनक, सैलूनों पर लगी लंबी कतारें

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला। सबसे ज्यादा भीड़ नाइयों के यहां रही। नवरात्र से पहले दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए लोग सुबह से ही सैलूनों पर पहुंचते रहे। स्कूली बच्चों को लेकर भी अभिभावक सैलूनों पर कतार में खड़े नजर आए।

इधर, बाजारों में नारियल, चुनरी, अगरबत्ती, लाल कपड़ा, कलश सहित पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। किराना दुकानों पर साबूदाना और सिंघाड़े का आटा, जबकि फलों की दुकानों पर चढ़ावे और व्रत के लिए भीड़ उमड़ी।

पूजा सामग्री की बड़ी दुकानों से लेकर सड़क किनारे तक रौनक बनी रही। 22 सितंबर से जीएसटी दरों में छूट मिलने की वजह से व्यापारियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में यह रौनक बनी रहेगी।

कस्बों और गांवों में बड़े-बड़े पंडालों की सजावट जोरों पर है। घरों में साफ-सफाई और कलश स्थापना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर से ग्रामीण इलाकों में मां शेरावाली की मूर्तियां ले जाते श्रद्धालु नजर आए।

आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए युवा नेताओं ने भी मौके का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। नवरात्र और दशहरा की शुभकामनाओं वाले बैनर-होर्डिंग्स जगह-जगह लगाए जा रहे हैं, जिससे फ्लैक्स की दुकानों की चांदी हो गई है।


About Author