Jaunpur news स्टैनफोर्ड की सूची में शामिल हुए प्रो. एनबी सिंह, पांचवीं बार बने दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिक
स्टैनफोर्ड की सूची में शामिल हुए प्रो. एनबी सिंह, पांचवीं बार बने दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिक
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के सहोदरपुर गांव के प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. एनबी सिंह को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में लगातार पांचवीं बार स्थान मिला है। इस वर्ष उन्हें 8765वां स्थान प्राप्त हुआ है।
उनकी इस उपलब्धि की जानकारी होने पर जिले के शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रो. सिंह ने वर्ष 1967 से 2006 तक डीडीयू यूनिवर्सिटी केमिस्ट्री विभाग में सेवाएं दीं। वर्तमान में वह पिछले 19 वर्षों से शारदा यूनिवर्सिटी में एमिरेटस प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी विशेषज्ञता मैटेरियल साइंस में है और उनके शोध व वैज्ञानिक कार्यों ने विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है।
