January 25, 2026

Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने पकड़े 162 जिंदा कछुए व 13 बोरे खाल, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Share


जौनपुर: खेतासराय पुलिस ने पकड़े 162 जिंदा कछुए व 13 बोरे खाल, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 162 जिंदा कछुए (करीब 440 किलो) और 13 बोरे कछुओं की खाल (कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये) के साथ दो अंतर्राज्यीय पेशेवर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास से मोतीलाल पुत्र हजारी और उसकी पत्नी ममता, निवासी परवेजपुर (थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी) को दबोच लिया। इनके पास से चार बैगों में भरे 60 कछुए बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कस्बा खेतासराय के कासिमपुर वार्ड नं. 07 स्थित मुस्ताक पुत्र एकलाख के मकान में छापा मारा। वहां से 102 जिंदा कछुए और 13 बोरे कछुओं की खाल बरामद हुई। हालांकि मकान मालिक मुस्ताक मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार मोतीलाल और ममता पर पहले भी वन्यजीव तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामदगी

  • कुल 162 जिंदा कछुए (चार बैग व पाँच बोरे में)
  • 13 बोरे कछुओं की खाल

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

  • रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष खेतासराय
  • व0उ0नि0 मो0 तारिक अंसारी
  • उ0नि0 अनिल कुमार पाठक
  • हे0का0 राजकुमार यादव, का0 बृजेश मिश्रा, का0 मनीष यादव, का0 सोनू गिरी, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव

About Author