Jaunpur news जिलाधिकारी ने दी चेतावनी: अस्पतालों में एक्स-रे मशीन रहें चालू, गंदगी व लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने दी चेतावनी: अस्पतालों में एक्स-रे मशीन रहें चालू, गंदगी व लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान (05 से 31 अक्टूबर 2025) और दस्तक अभियान (11 से 31 अक्टूबर 2025) की तैयारियों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पतालों में एक्स-रे मशीनों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी मशीनें शीघ्र क्रियाशील कराई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में बदलापुर सीएचसी पर मरीज भर्ती की जानकारी ली गई, वहीं शाहगंज चिकित्सा अधीक्षक की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी और पीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की तथा मुख्य विकास अधिकारी को सभी केंद्रों पर निरीक्षण के लिए अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया।
सीएचसी पर गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी दी कि सफाई नहीं होने पर संबंधित कर्मियों का वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने एंबुलेंस की खराब स्थिति और निष्प्रयोज्य सामान के निस्तारण पर भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सभी ग्रामों में एंटी-लार्वा दवा पहुंचाने, मच्छर नियंत्रण गतिविधियों के दौरान जियो-टैग फोटो लेने, और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने पशुपालन विभाग को पशु बाड़ों में स्वच्छता, कचरा निस्तारण और वेक्टर नियंत्रण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विद्यालयों में भी छात्रों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक करने के आदेश दिए गए। बैठक में अनुपस्थित अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी संजय यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

