January 25, 2026

Jaunpur news जौनपुर दौरे पर कांग्रेस का हमला, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यक्रम को बताया ‘शो-ऑफ’

Share


जौनपुर दौरे पर कांग्रेस का हमला, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यक्रम को बताया ‘शो-ऑफ’

जौनपुर।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव सत्यवीर सिंह ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के जौनपुर दौरे को महज़ एक इवेंट शो करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री और नेता कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर जनता के असली सवालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

सत्यवीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जो नेता कांग्रेस पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं, उन्हें पहले अपनी ही पार्टी के भीतर झाँक लेना चाहिए। आज सबसे ज़्यादा अपराधी और बाहुबली नेताओं की शरणस्थली बीजेपी बन चुकी है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सदर अस्पताल का उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया तथाकथित ‘अचानक निरीक्षण’ असल में पहले से तयशुदा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी तीन दिन पहले ही थी, जिससे साफ़ है कि यह दौरा महज़ मीडिया कवरेज के लिए था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी सरकार और केंद्र सरकार के बीच की खींचतान अब सतह पर दिखने लगी है। जनता के मुद्दों – बेरोज़गारी, महँगाई, भ्रष्टाचार और अपराध – से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी के मंत्री राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाज़ी में व्यस्त हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि यदि बृजेश पाठक सचमुच जौनपुर की जनता के प्रति संवेदनशील होते तो यहाँ की टूटी सड़कों, बढ़ते अपराधों और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बोलते। लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर ही निशाना साधना उचित समझा।

प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि जनता अब बीजेपी के ऐसे दिखावटी दौरों और झूठे आरोपों से भ्रमित होने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी आगे भी जनता की असली समस्याओं को लेकर संघर्ष करती रहेगी।


About Author