January 26, 2026

Jaunpur news प्राचार्य परिषद ने कुलपति से की औपचारिक मुलाकात

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

प्राचार्य परिषद ने कुलपति से की औपचारिक मुलाकात

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की नवगठित प्राचार्य परिषद की कार्यकारिणी ने शनिवार को विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, महामंत्री प्रो. सुरेश कुमार पाठक व कोषाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने कुलपति को परिषद के गठन की जानकारी दी।
प्राचार्य परिषद ने कुलपति को आश्वस्त किया कि परिषद विश्वविद्यालय के सतत विकास में सहयोगी की भूमिका निभाएगी और शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में हर संभव योगदान देगी।
कुलपति ने परिषद के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालयों के प्राचार्य विश्वविद्यालय की रीढ़ होते हैं और उनके सक्रिय सहयोग से शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर परिषद की कार्यकारिणी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह से भी मुलाकात की. कुलसचिव महोदय ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि परिषद प्रशासन और महाविद्यालयों के बीच एक मजबूत समन्वय सेतु का कार्य करेगी।

About Author