Jaunpur news छाछो गांव की सड़क पर बदमाशों की आवाजाही से इलाके में आतंक
छाछो गांव की सड़क पर बदमाशों की आवाजाही से इलाके में आतंक
बिना नंबर की बाइक के साथ खड़े 5 संदिग्ध युवको से दहशत
मछलीशहर जौनपुर ।
बाजार आने जाने वाले मुख्य ग्रामीण मार्ग पर पुलिस की ना मौजूदगी से क्षेत्र में बदमाशों का हौसला बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की रात पांच संदिग्ध युवकों को बिना नंबर की बाइक के साथ खड़ा देख राहगीर परेशान हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से रोड से गुजरे।
दरअसल छाछो से गुजरे ग्रामीण मार्ग से होकर लगभग दर्जन भर गावो के लोग हर दिन मछलीशहर बाजार दैनिक वस्तुओं की खरीदारी करने जाते हैं। इस मार्ग पर आधी रात तक आवागमन होता है।
प्रयागराज के रास्ते मुंबई ,दिल्ली , लखनऊ, आजमगढ़, गोरखपुर आदि महानगरों से आने वाले लोग रोडवेज बस से उतर कर घर जाते हैं।
क्षेत्र में आए दिन हो रही छीनैती की घटना से पूरा इलाका परेशान हो गया ।
बाद में उक्त रास्ते के हाइवे के जंक्शन स्थल पर स्थित विश्वनाथ होटल पर यूपी डायल 112 का प्वाइंट सात वर्ष पहले बनाया गया था। यहां सुरक्षा के लिए एक उपनिरीक्षक दो कांस्टेबल हमेशा तैनात रहते थे। उस दौरान काफी लंबे समय तक छीनैती की घटना पर रोक लग गई थी।
गत दिसंबर से उक्त प्वाइंट पर पुलिस की ड्यूटी समाप्त कर दी गई।
अब पुनः बदमाश वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
शुक्रवार को रात घर वापस लौट रहे डॉ उदयराज बिंद और अमरीश बताते हैं कि उक्त होटल से आगे गांव की सड़क पर पांच संदिग्ध बाहरी युवक खड़े थे।
जिन्हें देखकर वे डर कर वापस लौट गए और ग्रामीणों को फोनकर बुलाने के बाद आगे बढ़े।
बदमाश भी ग्रामीणों को आते देखकर मौके से भाग निकले। उदयराज बिंद ने बताया कि यूपी 112नंबर लगाया किंतु फोन नहीं लगा । इसके बाद गांव वालो की मदद लेनी पड़ी।
ग्रामीणों का कहना है कि जबसे पुलिस तैनात हुई तो छीनैती की घटना बंद हो गई थी अब पुलिस की नामौजूदगी से बदमाशों का हौसला बढ़ रहा है।
