January 26, 2026

Jaunpur news नाला में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share


नाला में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जफराबाद। क्षेत्र के करमही गांव में शनिवार को नाला में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना से गांव और परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार गांव के पास स्थित नाले में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। शनिवार को गांव के चार किशोर वहां नहाने गए थे। इसी दौरान कुंडाल कुमार (पुत्र स्व. सुबाष गौतम) नाले में डूब गया। सम्भवतः वह तैरना नहीं जानता था।

साथ गए बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद संतुष्टि के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में मातम पसरा है।


About Author