January 26, 2026

Jaunpur news हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के निधन पर उमड़ा शोक, दी गई श्रद्धांजलि

Share


हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के निधन पर उमड़ा शोक, दी गई श्रद्धांजलि

जफराबाद। जंघई के सिमरी गांव निवासी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह (50 वर्ष) का 14 सितंबर को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और शोक संवेदना देने वालों का तांता लगा रहा।

शनिवार को सेवानिवृत्त आईपीएस राम मोहन सिंह, आईजी स्टाम्प त्रिवेणी प्रसाद सिंह, अधिवक्ता अखिलानंद पाण्डेय, रामप्रताप सिंह सहित कई लोग उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

लोगों ने कहा कि अजय प्रताप सिंह के निधन से समाज ने एक मृदुभाषी, मिलनसार और लोकप्रिय व्यक्तित्व खो दिया है। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।


About Author