January 27, 2026

Jaunpur news आत्मसम्मान और पुरानी पेंशन की लड़ाई में एकजुट हुए शिक्षक : अटेवा

Share


आत्मसम्मान और पुरानी पेंशन की लड़ाई में एकजुट हुए शिक्षक : अटेवा

जौनपुर।
निजीकरण के खिलाफ़ और पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ शिक्षक सम्मान की लड़ाई में अटेवा सदैव संघर्षरत है। इसी कड़ी में आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर की ओर से 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री एवं आदरणीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला संयुक्त मंत्री ब्रह्मशील यादव, जिला मीडिया प्रभारी उदय राज पटेल, डॉ. कृपा निधि, अनिल प्रताप यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अरविंद यादव, प्रदीप उपाध्याय, सूरज कनौजिया, संतोष दुबे, विवेक सिंह, रोहित सिंह, अशोक कुमार यादव, विनय मौर्य, नितिन यादव, अतुल यादव, प्रेमचंद यादव, अजय मिश्रा, आनंद स्वरूप यादव, धर्मेंद्र यादव समेत विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी और सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

अटेवा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि—
“हर ज़ोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।”


About Author