Jaunpur news उरी शहीद राजेश सिंह की प्रतिमा स्थल बनेगा स्मारक : धनंजय सिंह
उरी शहीद राजेश सिंह की प्रतिमा स्थल बनेगा स्मारक : धनंजय सिंह
जौनपुर। कश्मीर के उरी हमले में शहीद हुए भकुरा गांव निवासी राजेश सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने घोषणा की कि शहीद राजेश सिंह की प्रतिमा स्थल को स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।
सभा की शुरुआत में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, शहीद के पिता राजेंद्र सिंह, परिजनों और अन्य अतिथियों ने शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
गौरतलब है कि 18 सितम्बर 2016 को कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले के दौरान राजेश सिंह शहीद हुए थे। श्रद्धांजलि सभा में शहीद के माता-पिता, पत्नी जूली सिंह और भाई राकेश सिंह पिंटू सहित परिजनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि शहीद राजेश सिंह ने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देकर जिले का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहीद ने इसी कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी।
इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक कैप्टन अजीत पांडेय, उपाध्यक्ष सूबेदार के.के. सिंह, राज बहादुर पाल समेत कई सैन्य अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि समाज का कर्तव्य है कि शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह, छबीले सिंह, कमल नारायण सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन पत्रकार राजकुमार सिंह ने किया।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों के भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

