मछलीशहर पुलिस द्वारा बलात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा बलात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर पुलिस के व0उ0नि0 श्री राम प्रवेश कुशवाहा मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मु0अ0सं0 67/2022 धारा 376, 506 IPC थाना मछलीशहर जौनपुर की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त विवेक कुमार गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी चकघसीटा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष को चुंगी चौराहा कस्बा मछलीशहर पर मड़ियाहूँ को जाने वाली रोड से दिनांक 05.03.2022 समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु आज मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
- विवेक कुमार गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी चकघसीटा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- - व0उ0नि0 श्री रामप्रवेश कुशवाह, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
- का0 नितीश यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
- का0 संदीप कुमार यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
- का0 नितीश कुमार, थाना मछलीशहर जौनपुर ।