चुनावी चर्चा के दौरान सपा समर्थक ने रन्नो गांव के युवक को पीटा
चुनावी चर्चा के दौरान सपा समर्थक ने रन्नो गांव के युवक को पीटा
बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव में शनिवार की शाम चुनावी चर्चा को लेकर सपा समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी। घायल पीड़ित दर्जनभर लोगों के साथ थाने पहुँच नामजद तहरीर दी है। उक्त गांव निवासी अली अब्बास ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरा छोटा भाई मोहम्मद हसन गांव में गया था जहां चुनावी चर्चा के दौरान प्रत्याशी को मत देने की चर्चा हो रही थी। भाई द्वारा द्वारा जदयू प्रत्याशी को तीर निशान पर मत देने की बात कहने पर नाराज चार सपा समर्थको ने जमकर लात मुक्के व डंडे से पिटाई कर घायल कर दिए। पुलिस तहरीर लेकर मेडिकल मुआयने के आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।