जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से मतदान करने हेतु किया अपील

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से मतदान करने हेतु किया अपील
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद जौनपुर में 3948 मतदान स्थल है, चुनाव सकुशल समपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, पोलिंग पार्टीयां मतदान केंद्रों पर पहुँच चुकी है, उन्होंने कहा कि 07 मार्च को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। वोटिंग प्रतिशत में पहले से अधिक बढोतरी होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि आपका वोट बहुमूल्य है इसका प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने अपील की कि सभी मतदाता लोग वोट अवश्य डालें, कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए।