जनपद जौनपुर के शिक्षक/कर्मचारियों ने अपने मुद्दे पर किया जमकर वोटिंग ।

Share

      जौनपुर तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के समय दोनों सत्रों में प्रशिक्षण के उपरांत उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर बैलट पोस्ट द्वारा विगत मुख्य प्रशिक्षण दिनों की अपेक्षा अंतिम दिन रिजर्व एवं छूटे हुए कार्मिकों द्वारा रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया। ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षण में लगे कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा दिनांक 24 फरवरी को 1195, 25 फरवरी को 1696, 26 फरवरी को 1543, 27 फरवरी को 1681, 28 फरवरी को 1674, 01 मार्च को 1776 एवं 02 मार्च को 1703 एवं 3 मार्च को 1422 बैलट मतों का प्रयोग पूरी पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक किया गया, जिससे अब तक जनपद जौनपुर के कुल 12680  मतदान कर्मियों ने बैलट से मतदान किया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर द्वारा मतदाता  जागरूकता  कार्यक्रम कराया गया था,  जिसका असर हुआ कि शिक्षक /कर्मचारियों ने जमकर वोटिंग किया। कर्मचारियों में बहुत उत्साह देखने को मिला। प्रशिक्षण स्थल पर अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी इंदुप्रकाश यादव, महामंत्री संदीप कुमार चौधरी, संगठन मंत्री संदीप यादव , जगदीश यादव , डॉ रजी अहमद ने सभी शिक्षक /कर्मचारियों  का भरपूर सहयोग कर मतदान करवाया।

About Author