धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली

Share

धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। संस्थान के संचालक नितेश यादव ने रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किये। रैली में बच्चों ने , सारे काम छोड़ के पहले चलो करे मतदान, मतदान आपका धर्म है लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जो बाटे दारू साड़ी नोट उनको कभी ना देंगे वोट आदि नारो के साथ लोगो को जागरूक कर रहे थे। रैली संस्थान से शुरू होकर कुछमुच्छ , गोपालपुर, कौवापार चौराहे से होते हुए पुनः संस्थान पे समाप्त हुई। संस्थान के संचालक नितेश यादव ने कहा कि शत प्रतिशत वोटिंग करके स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना की जा सकती है।मतदाता सूची में शामिल सभी वोटरों को बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना होगा।अधिक से अधिक मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इस अवसर पर दीपेंद्र, अत्येन्द्र, अश्वनी, छोटू राजवंशी, मनीष सरोज , विजय ,सपना आदि लोग उपस्थित थे।

About Author