अंतिम दिन कार्मिकों द्वारा 73 फीसदी अभूतपूर्व बैलट मतदान

अंतिम दिन कार्मिकों द्वारा 73 फीसदी अभूतपूर्व बैलट मतदान
जौनपुर बृहस्पतिवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन दोनों सत्रों में प्रशिक्षण के उपरांत उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर बैलट पोस्ट द्वारा 1422 मत देकर अभूतपूर्व अब तक कुल 73.1% मतदान किया। ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षण में लगे कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा दिनांक 24 फरवरी को 1195, 25 फरवरी को 1696, 26 फरवरी को 1543, 27 फरवरी को 1681, 28 फरवरी को 1674, 01 मार्च को 1776, 02 मार्च को 1703 एवं आज 03 मार्च को 1422 बैलट मतों का प्रयोग पूरी पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक किया गया।जनपद जौनपुर में कुल 12690 कार्मिकों द्वारा बैलट पोस्ट से मतदान किया गया जिससे जौनपुर में रिकॉर्ड 73.1% मतदान हुआ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने आज अंतिम दिन के मतदान के बाद जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 07 मार्च को मतदान करेगा जौनपुर की रूपरेखा बैलट पोस्ट द्वारा तय कर दी गयी है,अतः निश्चत ही इस बार जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक रहेगा। जनपद में कार्यरत दूसरे जनपदों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने जनपद के निर्वाचन अधिकारी को डाक बैलेट पोस्ट से मतदान किया गया है।आज मुख्य प्रशिक्षण के अंतिम दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव,जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह,संयुक्त मंत्री शरद पटेल, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, अशोक मौर्य,ओंकार नाथ मिश्र,राजबली यादव, विकास भवन से वकार अहमद, समन्वय समिति के कृष्ण कुमार मिश्र, देवेंद्र सिंह,रत्नेश सोनकर, नंदकिशोर,आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सभाजीत यादव, ममता यादव,विश्राम प्रसाद,विक्रम सिंह,सुनील कुशवाहा, देवेश यादव,रोहित सिंह,सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव,दिनेश यादव,सुनील कुमार, सुरेंद्र यादव,माध्यमिक शिक्षक संघ के वीर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, अमित सिंह, अटेवा अध्यक्ष चंदन सिंह सहित विभिन्न कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी पूरे दिन चक्रमण कर बैलेट पोस्ट से हो रहे मतदान का निरीक्षण एवं सहयोग करते देखे गये।