Jaunpur news राजन और नैंसी ने जीता साइकिल खिताब, आकाश यादव बने स्लो बाइक चैंपियन
शाहगंज में स्लो बाइक व स्लो साइकिल रेस आयोजित
राजन और नैंसी ने जीता साइकिल खिताब, आकाश यादव बने स्लो बाइक चैंपियन
शाहगंज (जौनपुर)। यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार शाम जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से घासमंडी चौक पर स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और संदेश दिया कि धीमी गति से वाहन चलाना ही सुरक्षित सफर की गारंटी है।
स्लो बाइक रेस में आकाश यादव ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राज गुप्ता दूसरे और मोहम्मद आजम तीसरे स्थान पर रहे। स्लो साइकिल रेस में बालक वर्ग में राजन यादव विजेता बने, शिव अग्रहरि दूसरे और राज मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नैंसी अग्रहरि ने पहला स्थान पाया, अनन्या गुप्ता दूसरे और इंदु गौतम तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता बालक और बालिका को पुरस्कारस्वरूप साइकिल प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी व विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह और अरशद अंसारी ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष दीपा सेठ ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल जेसी सप्ताह के दौरान आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक अमृत अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन निर्भय जायसवाल और सौरभ सेठ ने किया। कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार मिश्रा, रमेश गुप्ता, मनोज पांडेय, रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
