Jaunpur news महाकाल गैंग का शूटर प्रांजल यादव गिरफ्तार
महाकाल गैंग का शूटर प्रांजल यादव गिरफ्तार
कोटेदार पर हमले और सिद्धिकपुर फायरिंग में था शामिल, पुलिस ने दबोचा
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने प्राणघातक हमले और फायरिंग की घटनाओं में शामिल महाकाल गैंग के सक्रिय सदस्य प्रांजल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इटौरी बाजार से आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में प्रांजल यादव ने स्वीकार किया कि उसने अपने फूफेरे भाई प्रीतम उर्फ मुलायम यादव और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इटौरी बाजार में कोटेदार मनोज सिंह पर हमला किया था। साथ ही, राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला और ओमकार सिंह के कहने पर सिद्धिकपुर में रौनक सिंह पर हमले में भी शामिल रहा।
गिरफ्तार आरोपी प्रांजल यादव पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी बसालतगंज, थाना सरायमीर (आजमगढ़) के खिलाफ पहले से ही सरायख्वाजा थाने में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक सुनील वर्मा, उपनिरीक्षक गिरीश बल्लभ शुक्ला, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव और कांस्टेबल सोनू यादव।
