January 26, 2026

विशेष पैकेज देकर बदलापुर को विकसित कर दूंगा .. अखिलेश यादव

Share

विशेष पैकेज देकर बदलापुर को विकसित कर दूंगा .. अखिलेश यादव

बदलापुर ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदलापुर कडेरेपुर के मैदान मे चुनावी जनसभा को संम्बोधित करते हुए कहा बदलापुर के विकास के लिए पहले भी काम किया था चौबीस घंटे बिजली दिया था आगे भी दूगां बाबा दूबे को ऐतिहासिक वोटों से जीता देना बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2 हजार करोड़ का अलग से पैकेज देकर यहां के विकास को एक नया आयाम दूगां कोई भी गरीब परिवार आवास विहीन नहीं रहेगा सबसे पास अपना आशियाना होगा सबसे विकसित बदलापुर होगा जो बेरोजगार सामने खडें हो जिनती भी भर्ती खाली है सब को भर दूगा नौकरी बेरोजगारी साईकिल के बटन दबाने से खत्म होगी योगी बाबा के बुल्डोजर की हैन्डिल अपने बाबा दूबे को दे देना बुल्डोजर की हैन्डिल अब बाबा दूबे के हाथ होगा सरकार आने पर भाजपा के भ्रष्टाचारियों पर चलेगा बुल्डोजर वहीं पूर्व मंत्री अरुण दूबे ने आये सभी सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया मंच पर सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे ।।

About Author