प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पूर्व टी डी कालेज के मैदान में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की भूमि पूजन

Share

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पूर्व टी डी कालेज के मैदान में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की भूमि पूजन

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के पूर्व टी डी कालेज के मैदान का भूमि किये। साथ मे प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला एव पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील मिश्रा उपस्थित रहे। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि कल माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में नौ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भेरेगे। उन्होंने कहा कि जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया इसी के तर्ज पर आदरणीय मोदी जी बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र का मन्त्र देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है और जनता प्रदेश में और देश में केवल भाजपा का ही शासन चाहती है। आवश्यकता है कि बूथ लेवल के वोटर तक कार्यकर्ता पहुँचकर उनका वोट बूथ तक पहुँचा दे। केवल भाजपा ही विकास के कार्य कर सकती है।

मनीष शुक्ला ने आगे कहा कि जैसा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रुझान आ रही है उससे एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कमल खिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई सराहनीय है, इस कदम से उत्तर प्रदेश से माफियाराज का अंत हुआ। योगी जी ने माफियाओं को बिल में घुसा दिया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, उमाशंकर सिंह, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, आशीष गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, नंदलाल यादव, विपिन सिंह, विपिन द्विवेदी, रामकृष्ण नारायण, इन्द्रसेन सिंह, प्रतीक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

About Author