बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में चुनावी रजिंश को लेकर मंगलवार की शाम दलित मां बेटे व वृद्धा की पिटाई

Share

(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में चुनावी रजिंश को लेकर मंगलवार की शाम दलित मां बेटे व वृद्धा की पिटाई कर दी गई। घटना के बाद दर्जनभर की संख्या में थाने पहुँचे घायलों ने चार नामजद सहित तीन अज्ञात सपा समर्थकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उक्त गांव निवासी अंकित कुमार गौतम ने पुलिस को दिए लिखित तहरीर में आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के रावतपुर तथा बेलच्छा गांव निवासी दो-दो युवक तीन अज्ञात के साथ मेरे घर पहुँचे उस समय हम खेल रहें थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी को मत देने की बात कही तो हमने कहा कि जो हम लोगों का दुःख दर्द देखेगा विकास करेगा वोट उसी को करेंगे। इसी बात पर उक्त लोगों ने जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए मेरी पिटाई शुरू कर दी। मुझे पिटता देख मेरी मां शीला देवी व दादी शांति देवी पहुँच गई दबंगो ने उन्हें भी पीटकर घायल कर भाग निकले। दर्जनभर की संख्या में थाने पहुँचे घायल अंकित ने चार नामजद व तीन अज्ञात जे खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बतायाकी मामले की जानकारी हुई है घायल का मेडिकल कराकर उचित कार्यवाही की जा रही है।

About Author