Jaunpur news प्रभारी निरीक्षक केराकत की गिरफ्तारी का वारंट जारी
प्रभारी निरीक्षक केराकत की गिरफ्तारी का वारंट जारी
आरोप:चौकी इंचार्ज थाना गद्दी रहने के दौरान वादी को थाने पर ले जाकर मारने पीटने, जाति सूचक गालियां व धमकी देने का
सम्मन व वारंट भेजने के बावजूद हाजिर न होने पर कोर्ट ने दिया आदेश
जौनपुर-केराकत के सोहनी गांव निवासी वादी छोटेलाल सरोज के प्रार्थना पत्र पर अपर सत्र न्यायाधीश (एससी एसटी एक्ट) कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सिंह की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।एससी एसटी के मामले में कोर्ट में चार्जशीट आने के बाद कोर्ट द्वारा सम्मन व वारंट भेजने के बावजूद हाजिर न होने पर कोर्ट ने 17 अक्टूबर तिथि नियत करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया। घटना के समय त्रिवेणी सिंह चौकी थानागद्दी के चौकी इंचार्ज थे।
छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम सोहनी थाना केराकत के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश से 23 मार्च 2021 को तत्कालीन चौकी इंचार्ज थाना गद्दी त्रिवेणी सिंह समेत दो के खिलाफ केराकत थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी ।आरोप है कि वादी की बहू चौकी थाना गद्दी में गलत तथा झूठ कथनों के आधार पर पुलिस को साजिश में लेकर ससुर द्वारा गंदी नियत रखने का एक प्रार्थना पत्र तथा दूसरा प्रार्थना पत्र पति तथा चाची पर दहेज के लिए मोटरसाइकिल मांगने का आरोप लगाया था। 7 अगस्त 2020 को 11:00 दिन चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह पुलिस कर्मियों को भेज कर वादी को चौकी पर बुलवाए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा वादी को बेरहमी से मारेपीटे। चौकी इंचार्ज की मांग पर 30,000 रुपए घर से मंगा कर वादी ने उन्हें दिया। कहे कि इसका जिक्र कहीं किया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामले की विवेचना कर त्रिवेणी सिंह के खिलाफ एससी एसटी , मारपीट व अन्य धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट द्वारा आरोपी को सम्मन व वारंट भेजा गया लेकिन वह हाजिर अदालत नहीं आया। तब कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
