प्रशिक्षण के अंतिम दिन बैलेट पोस्ट से हुआ सर्वाधिक मतदान

प्रशिक्षण के अंतिम दिन बैलेट पोस्ट से हुआ सर्वाधिक मतदान
जौनपुर मंगलवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन दोनों सत्रों में प्रशिक्षण के उपरांत उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर बैलट पोस्ट से विगत पांच दिनों की अपेक्षा आज सर्वाधिक मतदान किया। ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षण में लगे कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा दिनांक 24 फरवरी को 1195, 25 फरवरी को 1696, 26 फरवरी को 1543 27 फरवरी को 1681 28 फरवरी को 1674 एवं अंतिम दिन 01 मार्च को 1776 बैलट मतों का प्रयोग पूरी पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक किया गया, जिससे अब तक कुल 9565 मतों के साथ जनपद जौनपुर में लगभग 58% मतदान हुआ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया ने आज मतदान करने के बाद संयुक्त रूप से जनपद के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी साथियों को बधाई देते हुए अवगत कराया कि जनपद मे उनके द्वारा बैलेट पोस्ट से किया गया यह मतदान अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है,निश्चित रूप से इसके परिणाम भविष्य में दूरगामी एवं निर्णायक असर डालने वाले होंगे। इस जनपद में कार्यरत दूसरे जनपदों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने जनपद के निर्वाचन अधिकारी को डाक बैलेट पोस्ट से मतदान किया गया है। अभी 02 एवं 03 मार्च को प्रशिक्षण से गैरहाजिर एवं प्रशिक्षण के बाद टेस्ट में असफल शिक्षक कर्मचारियों का पुनः प्रशिक्षण होना है, अतः उपरोक्त दोनों दिन बैलेट मतदान से वंचित मतदाता अपने वोट का प्रयोग संबंधित फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर निर्धारित अवधि के मध्य कभी भी कर सकते हैं। आज मुख्य प्रशिक्षण के अंतिम दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव,जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह,संयुक्त मंत्री शरद पटेल, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, समन्वय समिति के सहसंयोजक रामकृष्ण पाल एवं विजयभान यादव,संजय यादव, प्रमोद यादव,आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सभाजीत यादव, विश्राम प्रसाद,विक्रम सिंह,सुनील कुशवाहा, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव,केसरी प्रसाद,रामलाल पाल, अजय राजभर, माध्यमिक शिक्षक संघ के डॉ उदय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह सहित विभिन्न कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी पूरे दिन संक्रमण कर बैलेट पोस्ट से हो रहे मतदान का निरीक्षण एवं सहयोग करते देखे गये।